बहन ने भाई को मारी गोली, कारतूस लोडेड देशी कट्टा बरामद

Sister arrested for killing brother, cartridges loaded domestic cache;

Update: 2017-05-01 07:12 GMT

शेखपुरा.ललन कुमार: अमूमन एक बहन अपने सगे भाई की जिंदगी की सलामती के लिए क्या-क्या नहीं करती है। लेकिन रविवार को एक 26 वर्षीय खून की प्यासी बहन ने अपने ही सगे भाई को गोली मार दी जिसे जख्मी हालत में प्राइवेट क्लिनिक में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


यह घटना सदर थाना क्षेत्र के जमुआरा गांव की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस मौके पर से बेहोशी की अवस्था मे आरोपी बहन जातो देवी को लोडेड देशी कट्टा के साथ बरामद कर लिया है। बहन को पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां उसका इलाज जारी है।


पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि यह घटना सदर थाना के जमुआरा के मांझी टोला की है। घरेलू विवाद में बहन ने भाई को गोली मार दी है। भाई का कहीं अन्य जगह  पर परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी बहन गलत चाल-चलन के रहने के चलते उसका भाई अक्सर विरोध करता रहता था। रविवार को भी जख्मी भाई को बहन का विरोध करना मंहगा साबित हो गया। बहन ने भाई को देशी कट्टा से गोली मार दी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। ग्रामीणों ने आरोपी बहन के बारे में बताया कि वह गांव में फूलन देवी के नाम से मशहूर है।वह अपने पास हमेशा कमर में देशी कट्टा रखा करती है।

Similar News