नीतीश ने खुद ही छोडी जदयू की सदस्यता!
Nitish himself left the JDU membership!;
जदयू के राज्यसभा सांसद शरद और बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की लड़ाई चरम पर है. पहले शरद यादव सीधे सीधे जदयू और नीतीश कुमार हमला करने से बच रहे थे लेकिन जब जदयू ने सीधे उनके राज्य सभा सीट छिनने को लेकर कार्रवाई शुरू की तो अब शरद यादव ने भी हमला शुरू कर दिया है.
राज्यसभा सदस्यता छोड़ने के संबंध में बढ़ते दबाव के बीच जदयू के बागी नेता शरद यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने खुद जदयू के बुनियादी सिद्धांतों का त्याग कर दिया है और स्वेच्छा से जदयू की सदस्यता छोड़ दी है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी का बहुमत नीतीश कुमार धड़े और भाजपा के साथ गठबंधन का समर्थन नहीं करता है.
शरद यादव ने जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के पत्र के जवाब में लिखा कि हमने 25 अगस्त को निर्वाचन आयोग के समक्ष याचिका दी है, जिसमें चुनाव चिन्ह आदेश 1968 के पैरा 15 के तहत हमने कहा है कि जदयू का बहुमत हमारा समर्थन करता है और इस तरह से जदयू का चुनाव चिन्ह हमें आवंटित किया जाना चाहिए.
यह मामला चुनाव आयोग के समक्ष लंबित है. शरद ने पत्र में कहा कि नीतीश कुमार और आपने (कौशलेन्द्र कुमार ने) जदयू के बुनियादी सिद्धांतों का त्याग कर दिया है और इस तरह से स्वेच्छा से जदयू की सदस्यता छोड़ दी है. बता दें कि जदयू महासचिव के सी त्यागी ने कहा था कि राज्य सभा में पार्टी के नेता आर सी पी सिंह जल्द ही सभापति वेंकैया नायडू को एक पत्र सौंपेगे.
अब देखना है कि असली जदयू का मालिक कौन होगा और इसका बिहार की राजनितिक समीकरण पर क्या असर पड़ेगा. इसका असर क्या सरकार को प्रभावित कर पायेगा या फिर ये प्रकरण भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा .