अब नीतीश ने दिखाई कांग्रेस को औकात, उड़े सोनिया के होश

सुबह शाम बदलते बिहार के बोल;

Update: 2017-07-03 03:35 GMT
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस पर निशाना साधा है. नीतीश ने कहा कि कांग्रेस ने पहले गांधी की विचारधारा को छोड़ा, फिर नेहरू की नीतियों की भी तिलांजलि दी. उन्होनें नसीहत भरे लहजे में कहा कि हमको किसी से सीख लेने की जरूरत नहीं है. हम खुद ही समझदार है कि देश हित में क्या करना चाहिए. कांग्रेस अपनी विचारधारा से भटक चुकी है. 
नीतीश ने प्रधानमंत्री पद की रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं 18-20 सांसदों के साथ कभी भी पीएम के पद का सपना नहीं देखता और ना ही मैं पीएम की रेस में हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने सिद्धांतों पर रहता हूं और मुझे किसी का पिछलग्गू बनना नहीं आता है. हां मैं और मेरी पार्टी जेडीयू किसी की सहयोगी जरूर बन सकती है. हम सहयोग से किसी को प्रधानमंत्री बना सकते है. 
रविवार को जेडीयू की बैठक के बाद सीएम नीतीश ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस गांधी के सिद्दांतों को भूल गई हैं. नीतीश ने कहा कि भाजपा गाय की बात करती है तो फिर सड़कों पर आवारा घूम रही गाय को अपने घरों में क्‍यों नहीं रखती. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में हर जगह सड़कों पर गाय खुले में घूम रही हैं ऐसे में बीजेपी के लोगों को उसे अपने घरों में रखें. 
जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि हम सिद्धांतों की बात करते हैं तो उस पर चलते भी हैं. उन्होंने कहा कि मैं बिहार में ही राजनीति करूंगा और बिहार के विकास के लिए काम करूंगा. हमें बिहार के विकास को गति दी है. इसको गति देते रहेंगे. बिहार के विकास को धीमा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. 

आपको बता दें कि बीते सप्ताह में जदयू नेता नीतीश कुमार ने रोज सुबह शाम एक नया स्टेटमेंट दे रहे है. कभी अपने समर्थक दलों के खिलाफ तो कभी विपक्षी दलों के हित में बोल रहे है. आखिर इस लड़ाई में जीतेगा कौन ये तो गर्त में छिपा हुआ है. लेकिन ये बिहार की सत्ता में कुत्ते बिल्ली का खेल पहले दिन से जारी है. 

Similar News