पटना नगर निगम के आये परिणाम

Update: 2017-06-09 09:51 GMT
पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों के नतीजे आज आएंगे. पटना नगर निगम समेत जिले के 8 नगर निकायों के चुनाव नतीजे भी घोषित होंगे. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. पहला परिणाम सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है. पटना नगर निगम के अलावा बाढ़, मोकामा, खगौल, दानापुर, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, बख्तियारपुर नगर परिषद और मनेर नगर पंचायत शामिल हैं.

परिणाम आते ही विजेता उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा. नगर निगम चुनाव की मतगणना शाम 6 बजे तक चलेगी. राजधानी पटना के एएन कॉलेज में नगर निगम और फुलवारीशरीफ नगर निकाय की मतगणना होगी. मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

पटना नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि नतीजे आने के बाद विजेताओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पटना के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 19 जून को होगा. पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए 4 जून को मतदान हुए थे.

पटना नगर निकाय के ज्यादातर घोषित हो चुके हैं. वहीं, चुनाव परिणाम आने के बाद मेयर पद के लिए कयास लगने शुरू हो गए हैं. पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्‍नी महजवीं इमाम का नाम मेयर पद के लिए चर्चा में हैं. महजवीं इमाम ने पटना नगर निगम के वार्ड संख्‍या 52 से जीत जर्द की है.  


पटना नगर निगम चुनाव में जीतने वाले प्रत्‍याशी

पटना- वार्ड नंबर 1 से छठिया देवी
पटना- वार्ड नंबर 2 से मधु चौरसिया
पटना- वार्ड नंबर 3 से प्रभा देवी
पटना- वार्ड नंबर 4 से पानपती देवी
पटना- वार्ड नंबर 5 से
पटना- वार्ड नंबर 6 से धनराज देवी
पटना- वार्ड नंबर 7
पटना- वार्ड नंबर 8
पटना- वार्ड नंबर 9 से अभिषेक कुमार
पटना- वार्ड नंबर 10 से गीता देवी
पटना- वार्ड नंबर 11 से रविप्रकाश
पटना- वार्ड नंबर 12 से सविता सिन्हा
पटना- वार्ड नंबर 13 से जीत कुमार
पटना- वार्ड नंबर 14 से 
पटना- वार्ड संख्या 15 से उर्मिला सिंह
पटना- वार्ड नंबर 21 से पिंकी देवी
पटना- वार्ड नंबर 22 A से दिनेश कुमार
पटना- वार्ड संख्या 30 से कावेरी सिंह
पटना- वार्ड नंबर 31 से रानी सिन्हा
पटना- वार्ड नंबर 38 से आशीष कुमार सिन्हा
पटना- वार्ड नंबर 39 से भारती देवी
पटना- वार्ड नंबर 41 से कंचन देवी
पटना- वार्ड बंनर 46 से पूनम शर्मा
पटना- वार्ड नंबर 49 से सीमा वर्मा
पटना- वार्ड संख्या 52 से मेयर अफजल इमाम की पत्नी महजवीं
पटना- वार्ड नं 55 से कंचन कुमार
पटना- वार्ड 56 से किस्मती देवी
पटना- वार्ड नंबर 57 से स्मिता रानी
पटना- वार्ड नंबर 58 से सीता साहू
पटना- वार्ड नंबर 59 से नीलम कुमारी

Similar News