राजद सांसद मीसा भारती का बीजेपी से सवाल, क्यों किया ऐसा?

Update: 2017-04-05 10:45 GMT
राज्यसभा सांसद और राजद नेत्री मीसा भारती ने एक बार फिर से केंद्र सरकार समेत बीजेपी पर निशाना साधा है. राजद अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री मीसा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर के कई सवाल पूछे. मीसा ने यूपी में किसानों की कर्ज माफी को जुमला बताया तो गो रक्षा पर भी सवाल पूछे. मीसा भारती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि 2.15 करोड़ किसानों के लिए 36,359 करोड़ की कर्ज माफी! प्रति किसान औसतन सिर्फ 17 हजार की कर्ज माफी! एक बार फिर चुनाव पश्चात भाजपाई जुमला !






मीसा भारती का दूसरा ट्वीट जम्मू-कश्मीर को लेकर है जिसमें उन्होंने स्थानीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तानी राष्ट्रगान बजाये जाने और पाकिस्तानी क्रिकेट की जर्सी पहने जाने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यहां भाजपा-पीडीपी गठबंधन की सरकार रहते हुए पाकिस्तानी राष्ट्रगान बजाया गया, पाकिस्‍तान के समर्थन में नारे लगाये गये, आइएसआइएस और पाकिस्तानी झंडा फहाराया जाता है। यह सब जानते हुए पीएमओ खामोश है.




मीसा भारती का तीसरा ट्वीट राजस्थान के मसले पर आया है. इस ट्वीट में उन्होंने अलवर में पांच लोगों द्वारा गौरक्षा के नाम पर एक व्यक्ति की हत्या की खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा को बधाई हो! भारत को पाकिस्तान बना रहे हो! पहले प्रोपगेंडा फैला रहे हैं, फिर हुड़दंगियों को बढ़ावा दे रहे हैं और तब 'कार्रवाई' कर रहे हैं।



Similar News