दिल्ली पटना राजधानी में पड़ी डकैती, यात्रियों के साथ हुई लूट और मारपीट

Update: 2017-04-09 03:11 GMT

पटना: यात्री ट्रेनों में लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन हद तो तब हो गई जब देश की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन पटना राजधानी एक्सप्रेस में रात लूटपाट हो गई. यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना से जा रही थी. भोर में पटना पहुंचने से पहले बक्सर जिले में लूटपाट हो गई.


 घटना शनिवार की रात को पटना राजधानी एक्सप्रेस के कोच न A 4 , B 1 और B 2 में जमकर लूटपाट हुई. चोरों ने लूटपाट के साथ यात्रियों के साथ जमकर मारपीट भी की. ट्रेन के पटना स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा. लुट की पुष्टि रेलवे पुलिस ने भी की. 


इस लूट का शिकार  हुए हैं, उनके नाम हैं नेहा प्रसाद (बोगी-A4), मनीषा कुमारी (बोगी-B7), मंजू सिंह (बोगी-A4) और नीरज जसवाल (बोगी-B6). पुलिस ने कोच अटेंडेंट हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. फ़िलहाल पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. 

Similar News