सिमांचल के गांधी तस्लीमुद्दीन की हालत गम्भीर, अत्यंत चिंताजनक स्थिति में
Simlachal Gandhi's Taslimuddin's condition in a serious, extremely worrisome situation;
अररिया के वर्तमान सांसद और 5 दशकों से सिमांचल की समस्याओं को मजबूती से उठाने वाले 4 बार संसद और 6 बार बिहार विधान सभा का प्रतिनिधित्व करने वाले सिमांचल गाँधी के नाम से प्रसिद्ध अलहाज मो तस्लीमुद्दीन बहुत ही अस्वस्थ हैं और अत्यंत ही चिंता जनक स्थिति में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं.
यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार असरफ अस्थानवी ने देते हुए कहा कि इस मरदे मुजाहिद के स्वस्थ लाभ की कामना करता हूँ और तमाम दोस्तों से आग्रह करता हूँ कि आप इनके पूर्ण स्वस्थ लाभ के लिए अल्लाह से दुआ करें . इस समय इनकी तबियत बेहद नासाज है और अपोलो अस्पताल में भर्ती है.
अशरफ अस्थानवी