सबसे बड़ा सवाल इस्तीफा देगा कौन: नीतीश या सुशील मोदी
The biggest question will resign: who will be Nitish or Sushil Modi, or will all be silent?;
बिहार में लगभग 1000 करोड़ रुपये के 'सृजन घोटाले' की जांच सीबीआई कर रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जांच के घेरे में आ सकते हैं। क्या अब सीएम नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस्तीफा लेंगे या फिर .....
आपको मालूम हो कि यह घोटाला 2007 से 2013 के बीच का बताया जा रहा है। इस दौरान सुशील कुमार मोदी बिहार के वित्त मंत्री थे। यही कारण है कि बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सीबीआई के जांच घेरे में हैं।
आपको बता दें कि इस मामले में अब तक 14 एफआईआर दर्ज किए गए हैं और बिहार पुलिस की विशेष जांच टीम ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन अब तक सरकार के किसी भी व्यक्ति ने कोई इस्तीफे की पेशकश नहीं की है।
विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि इस बड़े घोटाले में साल 2005 से 2013 के बीच सरकारी अनुदान निजी खातों में स्थानांतरित किए गए और उस समय मौजूदा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी वित्त मंत्री और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे।
पिछले सप्ताह राजद ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने 17 अगस्त को इसकी अनुशंसा की थी। अब क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा मांगेंगे या फिर राजद को ठिकाने लगाने का बीजेपी से मिलकर कोई रचा गया खेल खेला गया।