बिहार बोर्ड : टॉपर गणेश कुमार गिरफ्तार, बोर्ड ने रिज़ल्ट किया रद्द

Police arrest Bihar class 12th topper Ganesh Kumar after his result was cancelled;

Update: 2017-06-02 15:55 GMT
पटना : बिहार बोर्ड के इंटर आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार का रिजल्ट को संस्पेंड कर दिया है। गणेश पर गलत तरीके से एडमिशन लेने का आरोप है। साथ ही बिहार बोर्ड ने गणेश से तीन दिन में जवाब मांगा है। वहीं मीडिया में मामला आने के बाद बोर्ड ने बिहार के टॉपर गणेश कुमार का रिजल्ट निरस्त कर दिया। साथ ही उन पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर लिया है।
 
बता दें कि गणेश कुमार का पता झारखंड का गिरिडीह निकलने के बाद एक तरफ परीक्षा के सिस्टम पर सवाल उठ खड़ा हुआ था तो दूसरी तरफ बिहार बोर्ड सवालों के घेरे में है कि क्या वो ऐसे स्कूलों पर लगाम लगाएगा जो वर्षों से एडमिशन रैकेट का हिस्सा बने हुए हैं।

गणेश ने कहा, गरीब लोग जब पढ़ाई करते हैं तो वह ऐसे ही फंस जाते हैं, आगे ऐसा हुआ तो लोग माफिया और आतंकवादी बनेंगे।

बिहार बोर्ड ने गणेश के साथ-साथ उनके स्कूल प्रबंधन पर भी केस दर्ज कर लिया गया है। बोर्ड ने इसके साथ ही गणेश का परीक्षा परिणाम भी निरस्त कर दिया गया है। गणेश को म्यूजिक के पेपर में प्रैक्टिकल परीक्षा में 70 में से 65 अंक मिले हैं। 

Similar News