RJD का यह विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ़ अनशन पर, जानिए क्या है मामला

RJD MLA sit on fasting against their own government;

Update: 2017-05-27 11:45 GMT
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही सुशासन का दावा करते हैं लेकिन उनके महागठबंधन का एक विधायक करप्शन के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गया है। भोजपुर के बड़हरा से आरजेडी के विधायक सरोज यादव का कहना है कि सरकार के अफसर जनप्रतिनिधियों का नहीं सुन रहे हैं और वो करप्शन में लिप्त हैं। RJD विधायक ने कहा कि उनके जिले के एक BDO के खिलाफ करप्शन और ड्यूटी में लापरवाही बरतने का पिछले एक साल से ज्यादा समय से मामला लंबित है लेकिन DM कार्रवाई करने के बदले भ्रष्ट अधिकारी को बचाने में लगे हैं।

धरने पर बैठे सरोज यादव ने कहा कि इस सरकार में जनप्रतिनिधियों का कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके के डीआईजी और एसपी उनका फोन तक नहीं उठाते हैं। राजद विधायक ने अपने समर्थकों को गलत केस में फंसाने का भी आरोप लगाया है। भोजपुर जिला करप्ट अफसरों का अड्डा बन गया है लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

सरोज यादव ने कहा की वो एक दो नहीं बल्कि 5 बार इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए वो आमरण अनशन पर बैठे हैं। लेकिन जेडीयू को कोई फर्क नहीं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि भीषण धूप है और अनशन पर बैठने से वो बीमार हो जाएंगे। जबकि बीजेपी ने कहा कि आरजेडी विधायक का अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन इस बात का सबूत है कि बिहार में सुशासन नहीं बल्कि कुशासन है।

Similar News