राष्ट्रपति चुनाव : बिहार से लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया नामांकन

एक तरफ जहां एनडीए ने रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया है वहीं, यूपीए अपना उम्मीदवार चुनने में माथापच्ची कर रही हैं...;

Update: 2017-06-21 15:53 GMT
President of India House
नई दिल्ली : चुनाव आयोग के द्वारा राष्ट्रपति चुनावों का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद से ही इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है। एक तरफ जहां एनडीए ने रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया है वहीं, यूपीए अपना उम्मीदवार चुनने में माथापच्ची कर रही हैं।

इसी बीच,  राष्ट्रपति चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव ने नामांकन भरा है, लेकिन ये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष नहीं है बल्कि बिहार के सारण जिले के निवासी है। इन्होंने बुधवार (21 जून) को नामांकन दाखिल किया और संयोगवश ये बिहार से ही आते हैं। लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के सारण जिले के निवासी लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए मतदाता के तौर पर पंजीकृत संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि की प्रति और 15000 रुपए जमानत राशि जमा की है।

जानकारी के अनुसार, अब तक 25 लोग राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिये नामांकन दाखिल कर चुके हैं। राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन छह लोगों ने नामांकन दायर किया जिसमें मुंबई के पटेल दंपति- सायरा बानो मोहम्मद पटेल और मोहम्मद पटेल अब्दुल हामिद शामिल हैं। इसके अलावा तमिलनाडु के के.पद्मराजन, मध्यप्रदेश के आनंद सिंह कुशवाहा, तेलंगाना के ए.बाला राज और पुणे के कोंडेकर विजयप्रकाश ने भी राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया.

हालांकि, इन सभी का नामांकन रद्द होना तय माना जा रहा है, क्योंकि इसके लिए निर्वाचक मंडल में से 50 प्रस्तावकों और प्रस्ताव के इतने ही समर्थकों के दस्तखत की अनिवार्य शर्त है। लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की विधानसभों के निर्वाचित सदस्य राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं।

Similar News