राजदेव रंजन मर्डर केस: लाई डिटेक्टर टेस्ट से शहाबुद्दीन ने किया इनकार

Shahabuddin refuses to Lie Detector Test;

Update: 2017-06-02 12:26 GMT
नई दिल्ली : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से CBI मुख्यालय में पूछताछ जारी है। मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने शहाबुद्दीन को 8 दिनों की सीबीआई रिमांड लेने का आदेश दिया था। वही CBI ने 10 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग की थी। बता दे,  कि CBI ने शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग की थी। जिसे शहाबुद्दीन ने सीधे तौर से इनकार कर दिया है।

सीबीआई की विशेष अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए जेल में बंद आरजेड़ी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को 10वां अभियुक्त बनाया था। शहाबुद्दीन इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनको तिहाड़ जेल से सीबीआई मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। बिहार पुलिस 6 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

मुजफ्फरपुर में सीबीआई के वकील शरद सिन्हा ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से संबंधित एफआईआर आरसी/एस/2016 में साथ ही एक अन्य अभियुक्त के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में दो अभियुक्त मो. जावेद और मो. कैफ जमानत पर बाहर हैं। जबकि अदालत ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया है।

Similar News