सिवान: शहाबुद्दीन के करीबी RJD नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बताया आपसी रंजिश
शहाबुद्दीन के करीबी युवा RJD नेता मिन्हाज खान की गोली मारकर हत्या।;
सिवान: शहाबुद्दीन के करीबी कहे जाने वाले युवा RJD नेता मिन्हाज खान की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की अलसुबह बसंतपुर में अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे मिन्हाज के सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
सरेआम कत्ल की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मिन्हाज के परिवार में चीख-पुकार मचा हुआ है। परिजनों की माने तो हमलावर अपने साथ पेट्रोल से भरी गैलन भी लेकर आये थे, जिनका इरादा था कि अगर मिन्हाज के घर का दरवाजा नहीं खुलेगा तो पूरे घर में आग लगा दी जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाला शेखपुरा गांव का ही चर्चित और कुख्यात अपराधी राजा खान है। राजा खान और मिन्हाज खान के बीच वर्चस्व की लड़ाई चलने की बात सामने आ रही है। राजा खान पर लूट, हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में हुए चकरी लूट काण्ड में भी उसकी संलिप्ता बतायी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस के साथ महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। ऐसी सूचना है कि पुलिस ने मिन्हाज के घर से एक कार्बाईन, बम और पेट्रोल के गैलेन को बरामद किया है, जिसे भागने के दौरान अपराधी वहीँ छोड़ गयें हैं।
घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताते चलें कि मिन्हाज खां आरजेडी के सक्रिय कार्यकर्ता और आरजेडी की यूथ विंग के महासचिव थे। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।