शिवहर के पूर्व सांसद मो. अनवारुल हक का निधन, नीतीश-लालू और राबड़ी ने किया शोक प्रकट
नई दिल्ली: राजद के पूर्व सांसद अनवारुल हक का निधन हो गया है। वे पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। करीब एक माह से दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और लगभग सप्ताह भर से उनका इलाज चल रहा था। पूर्व सांसद शिवहर जिले के गरहिया गांव के रहने वाले थे। उनके निधन से शिवहर, मोतिहारी व सीतामढ़ी के लोगों में शोक की लहर है। पूर्व सांसद अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
पूर्व सांसद अनवारूल हक के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू-राबड़ी ने गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता थे। उनकी सामाजिक कार्यों में गहरी अभिरूचि थी। उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
स्व. हक वर्ष 1980 में सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर विधायक बने थे। वहीं 1999 में शिवहर संसदीय क्षेत्र से राजद के टिकट पर सांसद चुने गए। वर्तमान में राजद के सक्रिय नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाये हुए थे। पूर्व सांसद के भाई इजहारुल हक ने बताया कि सुपूद ए खाक पैतृक गांव गरिहया में किया जाएगा।