बिहार में शराबबंदी का असर, सड़क दुर्घटना में आया चौंकाने वाला आकड़ा

Update: 2017-04-21 08:46 GMT
पटना : बिहार में पूरी तरह शराबबंदी लागू कर जहां एक तरफ CM नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक दमखम का परिचय दिया, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के इस कदम का सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है। बिहार में शराबबंदी के बाद सड़क दुर्घटना और उससे होने वाली मौत में 60 फीसदी की कमी आई है। आंकड़े बताते हैं कि साल 2015 में शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से 867 लोगों ने अपनी जान गंवाई, वहीं 2016 में यह संख्या कम हो गई और 326 लोगों की मौत हुई।

बिहार ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शराबबंदी ने वास्तव में राज्य में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत की संख्या को कम करने में मदद की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य वजह शराब पीकर गाड़ी चलाना है। बता दे की शराब पीकर गाड़ी चलाने को देखते हुए मोटर व्हीकल कानून के तहत पहली बार शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 10,000 रुपये और दोबारा गलती दोहराने पर 15,000 रुपये तक का जुर्माना है। हाल ही इस तरह की दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाईवे के 500 मीटर के भीतर आने वाले शराब की दूकानों पर बैन लगा दिया है।

Similar News