पटना : बिहार बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है। सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो दान में मिली सभी जमीन को वापस करें।
इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा की लालू यादव एक हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति के मालिक हैं। लालू प्रसाद यादव ने भ्रष्टाचार किया है, अब भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचारी कहना क्या मानहानि है? उन्होंने ये भी कहा कि मैं मानहानि के मुकदमों की परवाह नहीं करता।
दरअशल इससे पहले भी बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू यादव को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। सुशील मोदी लगातार लालू यादव और उनके परिवार और रिश्तेदारों की बेनामी संपत्ति को लेकर खुलासे करते आ रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को लालू यादव पर निशाना कसते हुए कहा कि लालू यादव दान में मिली जमीनें लौटा क्यों नहीं देते हैं। अगर मेरे आरोपों में दम नहीं है तो लालू यादव मेरे आरोपों से इंकार क्यों नहीं करते हैं।
उन्होंने बताया कि लालू परिवार ने रघुनाथ झा, ललन चैधरी, कांति सिंह, हृदयानंद चौधरी, सुभाष चौधरी, प्रभुनाथ यादव से मिले दान को आज तक कैंसिल क्यों नहीं किया? कांति सिंह ने तेज प्रताप और तेजस्वी को पटना में करोड़ों का मकान सहित 9 डिसमील जमीन 2005 में दान दिया उसे क्यों नहीं कैंसिल किया? रघुनाथ झा ने करोड़ों का 3 मंजिला मकान सहित एन.एच. के बगल का 6 कट्ठा 5 धुर जमीन तेज प्रताप और तेजस्वी को 2005 में गिफ्ट किया उसे क्यों नहीं आज तक कैंसिल किया।
उन्होंने पुछा ललन चौधरी लालू के खटाल में काम करने वाला जिसे लालू ने विधान परिषद् में चपरासी नियुक्त करवाया उसने राबड़ी देवी और हेमा यादव को पटना की करोड़ों की जमीन दान दिया उसको लालू जी ने अभी तक क्यों नहीं कैंसिल करवाया? लालू यादव रेल मंत्री रहते खलासी के पद पर नियुक्त हृदयानंद चैधरी द्वारा दान में लिखवायी करोड़ों की जमीन को कब कैंसिल कराने वाले है?
बता दें बेनामी संपत्ति को लेकर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के लगातार हमले पर लालू प्रसाद यादव ने पहली बार जवाब देते हुए कहा कि सुशील मोदी राज्य और देश के पत्रकारों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग अभी तक चुप थे लेकिन 2 दिन के अंदर अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।