बड़ा बयान: सुशील मोदी के बारे में ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव!

Update: 2017-07-06 08:35 GMT
पटना : बिहार बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है। सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्‍मत है तो दान में मिली सभी जमीन को वापस करें
इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा की लालू यादव एक हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति के मालिक हैं। लालू प्रसाद यादव ने भ्रष्टाचार
किया है, अब भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचारी कहना क्या मानहानि है? उन्होंने ये भी कहा कि मैं मानहानि के मुकदमों की परवाह नहीं करता।
वहीं सुशील कुमार मोदी के आरोपों पर एक दिन पहले लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'सुशील मोदी को छपास की इतनी बीमारी है कि खबरों में आने के लिए मनगढ़ंत झूठ, कोरी बकवास करने और अफवाह का ढोल पीटने से भी बाज नहीं आएंगे।'
आगे उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'वह बेरोजगार है। झूठ, पाखंड और अफवाह फैलाने का ठेका उठाये हुए है। उनकी बातों मे सत्यता नहीं होती इसलिए उनकी PC में कोई वरिष्ठ BJP नेता भी नहीं आता, क्योंकि भाजपाई नेता भी जानते है कि सुशील मोदी अपना वजूद तलाशने के फेर में कोरी बकवास कर रहा है। कितने भाजपाईयों ने यह बात स्वीकारी है।'
Full View

Similar News