तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, समर्थन में आए RJD विधायक!

सूत्रों ने कहा, 'पार्टी विधायक इस बात को लेकर एकमत है कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा नहीं देना चाहिए।';

Update: 2017-07-10 06:05 GMT
नई दिल्ली : बिहार की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच आज पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायकों की अहम बैठक शुरु हो गई है। रेलवे के टेंडर में हेरा-फेरी किए जाने के मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पार्टी विधायक की बैठक बुलाई गई है।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के अधिकांश विधायक तेजस्वी यादव के समर्थन में हैं। भ्रष्टाचार के मामले में नामजद किए जाने के बाद तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है।

सूत्रों ने कहा, 'पार्टी विधायक इस बात को लेकर एकमत है कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा नहीं देना चाहिए।' बैठक में पार्टी विधायकों के साथ लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव मौजूद हैं। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के 80 विधायक है जबकि जेडी-यू के 71 विधायक हैं। 

आरजेडी की इस बैठक के बाद मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडी-यू) करे विधायकों की बैठक होनी है। तेजस्वी के इस्तीफा नहीं दिए जाने की स्थिति में जेडी-यू की बैठक में उन्हें सरकार से बर्खास्त किए जाने का फैसला लिए जाने की संभावना है। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

Similar News