तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया 'BJP भगाओ देश बचाओ', तो लोगों ने किया पलटवार

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पोषित हिंसक भीड़ ना सिर्फ लोगों को मार रही है बल्कि कानून का भी गला घोंट रही है।;

Update: 2017-07-01 10:14 GMT
पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पोषित हिंसक भीड़ ना सिर्फ लोगों को मार रही है बल्कि कानून का भी गला घोंट रही है। इससे जुड़ी अखबार में छपी एक खबर की क्लिपिंग उन्होंने ट्विटर पर शेयर की साथ ही लिखा है, "भाजपा भगाओ, देश बचाओ।"  
उनके इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एकयूजर ने लिखा है कि बिहार में टॉपर को जेल, दसवीं पास को मंत्री, लालू को भगाओ चारा को बचाओ। एक अन्य यूजर ने भी इसी तरह की बात लिखी है। उसने लिखा है, "लालू भगाओ, भैसों का चारा बचाओ।"

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मिलेगा नहीं खाने को आलू, जब तक रहेगा बिहार में लालू।" जबकि एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया दी है कि राजद भगाओ, अपना चारा बचाओ। एक यूजर ने तेजस्वी यादव को रिप्लाई किया है कि "तुम सुधरोगे नहीं, अरे जब तुम्हारे पापा नहीं सुधरे तो तुम तो अभी नादान हो।"

हालांकि, कुछ यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्हें आरएसएस और बीजेपी का एजेंट करार दिया है। इस बीच एक अन्य यूजर ने लिखा है कि राजद हटाओ, बिहार बचाओ।

Similar News