बक्सर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश की आशंका

Update: 2017-04-14 10:59 GMT
बक्सर : अपराधियों ने लक्ष्मणपुर गांव में तीन लोगों की गोली मार हत्या कर दी है। घटना गुरुवार रात 10.30 बजे की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मारे गये लोगों में मनोज 40 साल, संतोष 26 साल, रामबचन राय 65 साल के हैं। इस घटना के बाद लक्ष्मणपुर और आसपास के गांव में दहशत हैं।

जानकारी के मुताबिक रात में तीनों लोग घर में सोए हुए थे। इसी बीच 8-10 हथियारबंद अपराधी घर में घुस गए और तीनों को गोलियों से भून डाला। अपराधियों की योजना रामवचन राय के पूरे परिवार को खत्म करने की थी लेकिन परिवार की महिलाएं किसी तरह भागकर जान बचाने में कामयाब हो गई। हत्या किन कारणों से हुई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आपसी रंजिश का मामला हो सकता है। बता दे कि 2010 में इसी लक्ष्मणपुर के डेरा गांव में कुख्यात अपराधी सुरेश राजभर को कई घंटों की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मार गिराया था।

Similar News