महामहिम लगादो यूपी में राष्ट्रपति शासन, इंतिहा हो गई अब ....

Update: 2016-07-08 09:43 GMT
गौतमबुद्वनगर
गौतमबुद्वनगर नौएडा विधानसभा जो यूपी का एक बहुत बड़ा विकसित जिला है एवं बडा औद्योगिक नगर है, जिसमें आईटी, एजूकेशनल, व्यवसायिक एवं रिहायशी क्षेत्र है जो उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व प्रदान करता है। आज उस नौएडा क्षेत्र में प्रदेश सरकार की कार्यशैली एवं नाकामियों से पूरी तरह गुण्डाराज पनप रहा है यहां पर जनसामान्य का रहना दूभर होता जा रहा है और आये दिन घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है जैसे: चैन स्नैचिंग, वाहन व घरों में चोरी, वारदात, मर्डर, लूट-पाट, महिलाओं के साथ दुव्यवहार व छेडछाड़ की घटनाएं इतनी बढ़ गयी है कि पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है। इसीलिए नौएडा जो एक सुन्दर शहर एवं विकास की ओर अग्रसर है ऐसी स्थिति में उक्त घटनाओं के कारण बदनाम हो रहा है एवं नागरिकों में भय का माहोल हमेशा बना रहता है।

हम महामहिम राज्यपाल महोदय से अनुरोध करते है कि नौएडा में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जायें और प्रदेश सरकार को बर्खाष्त किया जायें और उत्तर प्रदेश में राश्ट्रपति शासन लगाया जायें। 

नोएडा विधायक श्रीमती विमला बाथम, जिला प्रभारी अशोक मोंगा व सांसद प्रतिनिधि व महामंत्री संजय बाली के नेतृत्व में सैक्टर-20 थाना पर धरना प्रदर्षन व ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर उपस्थित सुशील शर्मा, विनोद शर्मा मीडिया प्रभारी, धर्मेन्द्र गुप्ता, युद्धवीर चैहान, देवेन्द्र यादव, सुन्दर सिंह राणा, एस.के.एस. राणा, चन्दगीराम यादव, सतपाल यादव, कैप्टन विकास गुप्ता,राधा किशन गर्ग, शिव कुमार यादव, डिम्पल आनन्द, चमन अवाना, कुलदीप तंवर, धर्मेन्द्र चैहान, सचिन पंडित उमेश त्यागी, गिरिजा सिंह, संगीता, पुनीत शुक्ला समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Similar News