गाजियाबाद थाने के सामने बीजेपी का धरना प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

Update: 2016-07-10 11:30 GMT
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस थाने के सामने बीजेपी ने धरना-प्रदर्शन किया।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और बीजेपी नेता नीरज सिंह ने सिहानी गेट पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी राज्य में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था के खिलाफ पूरे राज्य में इस तरह का धरना-प्रदर्शन करेगी। सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ इस धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

नीरज सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे राज्य में पैसे उगाह रही है। निर्दोष जनता पक्षपात, जातिवाद और भाई-भतीजावाद से पीड़ित है। पुलिस थाने ठेके पर चलाए जा रहे हैं। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो बीजेपी भारी बहुमत से राज्य में सरकार बनाएगी।

नीरज ने खराब कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए मथुरा मामले की भी याद दिलाई, जिसमें निर्दोष पुलिस अधिकारियों को जान गंवानी पड़ी थी।

Similar News