थप्पड़ कांड: सांसद शशिकला पर AIADMK की छवि खराब करने का इल्जाम, जयललिता से मिली बड़ी सजा
चेन्नई: तीन दिन पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर AIADMK सांसद शशिकला पुष्पा ने डीएमके सांसद शिवा को थप्पड़ मार दिया था। रिपोर्ट के अनुसार जब शशिकला सुरक्षा जांच से गुजर रही थीं तभी द्रमुक सांसद शिवा ने कुछ टिप्पणी की, जिसके बाद गुस्से में शशिकला ने शिवा को थप्पड़ मार दिया। वहां खड़े सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव करके मामले को संभाला।
पार्टी महासचिव जयललिता ने कहा कि शशिकला को AIADMK की छवि खराब करने के चलते पार्टी से निकाला गया। सोमवार को शशिकला ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया। उन्होंने कहा, मेरी जान को खतरा है। मुझे संवैधानिक पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।