राहुल गांधी ने कहा, इन दिनों पढ़ रहा हूँ उपनिषद और गीता, बताया कारण

Rahul Gandhi studying these days Upanishad and Geeta

Update: 2017-06-05 08:42 GMT
चेन्नई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और BJP का मुकाबला करने के लिए आजकल वह उपनिषद और भगवद गीता पढ़ रहे हैं। चेन्नई में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ''इन दिनों मैं उपनिषद और गीता पढ़ रहा हूं, क्योंकि मैं आरएसएस और भाजपा से लड़ रहा हूं।''

पार्टी सूत्रों ने राहुल के हवाले से कहा, ''मैं आरएसएस के लोगों से पूछता हूं, मेरे दोस्त, आप एेसा कर रहे हैं, आप लोगों को दबा रहे हैं, लेकिन उपनिषद में लिखा है कि हर व्यक्ति समान है, तो फिर आप अपने ही धर्म में कही गई बात को कैसे झुठला रहे हैं।'' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बुनियादी तौर पर ''भारत को समझते ही नहीं है'', उसे सिर्फ ''आरएसएस मुख्यालय समझ आता है।''

वही PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा के लोगों को लगता है कि ''सारा सार्वभौमिक ज्ञान'' प्रधानमंत्री के पास से ही आता है। आरएसएस-भाजपा पर देश में एक ही तरह का विचार थोपने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि हर व्यक्ति, चाहे वह तमिलनाडु में हो या उत्तर प्रदेश में, असहमति जाहिर करने का अधिकार सबको है और किसी एक विचार को थोपना स्वीकार्य नहीं है।

राहुल गाँधी ने तमिलनाडु के लोगों, उनकी भाषा, संस्कृति एवं खानपान की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तरह यह भी भारत की ताकत हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से उनका विशेष जुड़ाव है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने तमिल फिल्में देखना शुरू कर दिया है और वह तमिलनाडु के लोगों की संस्कृति के बारे में पढ़ते हैं।

Similar News