मद्रास IIT में 'बीफ पार्टी' के आयोजक छात्र पर दक्षिणपंथी छात्रों का हमला

Update: 2017-05-30 13:53 GMT
चेन्नई : आईआईटी मद्रास में 'बीफ फेस्ट' आयोजित करने वाले छात्र को कथित दक्षिणपंथी छात्रों के एक गुट ने बुरी तरह पीटा है। रविवार रात को आईआईटी में करीब 80 छात्रों ने मिलकर केंद्र सरकार के पशु बिक्री बैन के विरोध में यह बीफ फेस्ट का आयोजन किया था।

इस हमले में पीएचडी स्कॉलर छात्र घायल हो गए हैं। पीएचडी के छात्र सूरज बीफ पार्टी के मुख्य आयोजक में से एक थे। मिली खबरों के मुताबिक कथित दक्षिणपंथी छात्रों के एक गुट ने सूरज को बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उनकी आंखों के पास काफी गंभीर चोटें आई है। सूरज को पास के ही नेत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है ये हमला दिन में करीब 1 बजे के आस-पास हुआ है। जिसमें सूरज बुरी तरह से घायल हो गया। सूरज समेत बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले सभी छात्र आंबेडकर-पेरियार सर्कल के हैं। वहीँ इस मामले को लेकर राजनीती गरमा गई है लेकिन अभी तक आईआईटी प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Similar News