छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से 3 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
गोरखपुर में ऑक्सिजन की कमी से 60 बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऐसी घटना हो गई...;
रायपुर : गोरखपुर में ऑक्सिजन की कमी से 60 बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऐसी घटना हो गई। सरकारी अस्पताल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर में ऑक्सिजन नहीं मिलने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले में गहरा दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अंबेडकर हॉस्पिटल में रविवार रात को करीब आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रही थी। इसी वजह से मासूमों की मौत हो गई थी।
#Chhattisgarh CM Raman Singh orders probe into death of 3 children in Raipur's BR Ambedkar Hospital due to lack of oxygen supply, last night
— ANI (@ANI) August 21, 2017
प्राथमिक जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला सिलेंडर ऑपरेटर रात को शराब पीकर सो गया था। इसी की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होना बताया जा रहा है। रवि चंद्रा नाम के इस ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में स्वास्थ्य संचालक आर प्रसन्ना का बयान आया है कि बच्चों की मौत ऑक्सिजन की कमी से नहीं हुई है।