CRPF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सुकमा हमले में शामिल 10 हार्डकोर नक्सली को पकड़ा

10 hardcore Naxalites caught in Sukma

Update: 2017-05-04 06:13 GMT
सुकमा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर सुकमा में छापेमारी किया है। इस दौरान पुलिस ने सुकमा, चिकपाल और फूलबागरी गांव से 10 संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के गृह मंत्रालय की तरफ से संकेत आ रहे थे।


सुकमा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संयुक्त दल ने 18 वर्षीय हंगा मदकामी, 17 साल की हिडमा कुरमी, 42 वर्षीय पुर्जा और आयाती को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी नक्सली उसी 74वीं बटालियन के सदस्य हैं, जिसने 24 अप्रैल को सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम दिया था।

बता दे, कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर सीआरपीएफ जवानों से मिलने सुकमा के पोलम्पल्ली पहुंचे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सलियों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।


माना जाता है कि नक्सली विकास के कामों से बौखलाए हुए हैं। नक्सलियों को सबसे ज्यादा परेशानी सड़क निर्माण से होती है, क्योंकि जैसे ही सड़क बनती है, जहां लोगों का जुड़ाव शहर से हो जाता है वहीं प्रशासन के लिए भी दूर दराज़ के इलाकों में पहुंचना आसान हो जता है।

Similar News