छत्तीसगढ़ : सड़क सुरक्षा ऑपरेशन को लेकर CRPF ने किया बड़ा फैसला, नक्सल विरोधी अभियान की तैयारी
CRPF exit road safety operation;
रायपुर : CRPF ने छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण में सुरक्षा से जुड़े सभी ऑपरेशन बंद करने का बड़ा कदम उठाया हैं। यह कदम सुकमा में हुए नक्सली हमले के 5 दिन बाद उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक ये फैसला 10-15 दिनों तक लागू रहेगा। इसके बाद बस्तर इलाके में निर्माणाधीन सड़कों की सुरक्षा से जुड़े सभी अभियान स्थगित कर दिये हैं।
नक्सल-विरोधी अभियानों के स्पेशल डीजी डी एम अवस्थी ने मीडिया को बताया है कि अगले कुछ दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों पर फोकस करने के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके अलावा बस्तर में सीआरपीएफ के सभी सुरक्षा कैंपों को चार-पांच किलोमीटर के दायरे में ऑपरेशन चलाने के लिए कहा गया है। इसका मकसद जवानों और स्थानीय आबादी में भरोसा बढ़ाना है।
सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक रोड ओपनिंग ड्यूटी पर रोक का एक मकसद सड़कों की सुरक्षा को लेकर रणनीति बदलना भी है। अधिकारी मानते हैं कि बीते कुछ हमलों के दौरान रणनीति में चूक पाई गई है। सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक इसी जानकारी के मद्देनजर अब सड़क सुरक्षा से जुड़े नए निर्देश तैयार किये जा रहे हैं।