नीतीश कुमार ने की BJP सरकार की तारीफ, PDS प्रणाली को बताया सर्वाधिक पारदर्शी

Update: 2017-03-27 07:44 GMT
रायपुर : रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की जोरदार तारीफ की। छत्तीसगढ़ में एक-दिवसीय प्रवास के लिए पहुंचे नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को सर्वाधिक पारदर्शी वितरण प्रणाली बताया। उन्होंने कहा, यह देश की सर्वाधिक पारदर्शी वितरण प्रणाली है। इस प्रणाली के अंतर्गत राज्य में गरीबों के लिए राशन और किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गई है।


बता दे कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए जो कम्प्यूटरीकृत ऑनलाइन व्यवस्था है, उससे हर दिन शाम को यह बताया जा सकता है कि कौन सी समिति में कौन-कौन किसानों ने अपना धान बेचा और उन्हें ऑनलाइन कितना भुगतान हुआ। अनौपचारिक विचार-विमर्श के दौरान डॉ सिंह ने नीतीश कुमार को लगभग 237 वर्ग किलोमीटर के इलाके में विकसित किए जा रहे नया रायपुर के बारे में भी बताया। नीतीश ने कहा, अगली बार यहां आने पर मैं ज़रूर नया रायपुर देखना चाहूंगा।

Similar News