सुकमा हमला: मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों की पोस्टर जारी, गिरफ्तारी पर 40 लाख तक का इनाम
Poster of Most Wanted Naxalites;
रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा हमले के गुनहगारों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। इसी के तहत सुकमा में सक्रिय मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों के पोस्टर जारी किये गये हैं। पोस्टरों में इन नक्सलियों को पकड़ने के लिए 40 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक का इनाम रखा गया है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखने का भरोसा दिलाया गया है। साथ ही कुछ अधिकारियों के नंबर दिये गए हैं।
जिन नक्सलियों पर इनाम है उनकी तस्वीर और उनके बारे में थोड़ी जानकारी भी पोस्टर पर दी गई है। पुलिस ने यह भी बताया है कि उन नक्सलियों के पास कौन-कौन से हथियार हैं। इन मोस्ट वांटेड नक्सलियों में रामन्ना उर्फ संतोष रावुला श्रीनिवास का नाम सबसे ऊपर है। सुरेंद्र उर्फ माड़वी सिमा उसे रघु, मड़कामी सोजा, बारसे, सोमा सोढ़ी जैसे नामों से भी जाना जाता है। वनोजा नक्सलियों की प्लाटून नंबर 9 की कमांडर है और आंध्र प्रदेश के चिन्नाबोड़केल गांव की रहने वाली है। मोस्ट वांटेड लिस्ट में सोड़ी लिंगे और माड़वी मंगली शामिल है।