नई दिल्ली: दरअसल दिल्ली के विकासपुरी से मीरा बाग तक की एलिवेटेड रोड का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को करना था। जब कांग्रेस को इसकी जानकारी मिली तो एक दिन पहले शनिवार को ही उद्घाटन कर डाला। इस मौके पर कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा और अमृता धवन भी मौजूद थे। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
महाबल मिश्रा ने कहा, केजरीवाल सरकार झूठ बोल रही है कि इस एलिवेटेड रोड पर पैसा बचाया गया है। शीला सरकार ने इसकी शुरुआत की थी इसलिए उद्घाटन भी हम ही कर रहे हैं। आप ने 43 करोड़ का घोटाला किया है। इस एलिवेटेड रोड के लिए 407 करोड़ रुपये का टेंडर दिया गया था और इसे बनाने में 450 करोड़ लग चुके हैं।