सेना को लेकर CPM नेता ने दिया विवादित बयान, लगाया अपहरण और रेप का आरोप

CPM leader gives controversy statement on Indian Army

Update: 2017-05-27 05:24 GMT
केरल : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेता ने भारतीय सेना के लिए अपमानजनक टिप्पणी करते हुए विवाद को जन्म दे दिया है। केरल के वरिष्ठ नेता कोडियेरी बालाकृष्णन ने एक कार्यक्रम में कहा कि सेना, महिलाओं का अपहरण और रेप करती है।

बालाकृष्णनन ने कहा कि अगर सेना को पूरी ताकत दे दी जाए तो वह किसी के साथ कुछ भी कर सकती है। सेना किसी महिला का अपहरण और रेप कर सकती है, किसी को गोली मार सकती है, लेकिन किसी को उनसे सवाल करने का हक नहीं।

वहीं सीपीएम ने बालाकृष्णन के बयान का समर्थन किया है। CPM पार्टी के सांसद एम बी राजेश ने बालाकृष्णन की बात का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने यह बात पूर्वोत्तर तथा कश्मीर के उन इलाकों के बारे में कहीं, जहां पर AFSPA लागू है। इन राज्यों में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं पर सेना ने ज्यादती की।


Similar News