इलेक्शन ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवान को युवाओं ने मारी लात,देखे VIDEO

Update: 2017-04-12 09:00 GMT
श्रीनगर : कश्‍मीर में एनकाउंटर के समय पत्‍थरबाजी की घटनाएं आम हैं तो वहीं अब सेना और सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाया जाने लगा है। इसके बावजूद जवान अपना धैर्य नहीं खो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक CRPF जवान ने कुछ शरारती तत्‍वों को अपनी चुप्‍पी से जवाब दिया है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। घटना के बाद CRPF ने कहा है कि यह वायरल वीडियो बडगाम में हुए उपचुनाव के दौरान का है। सीआरपीएफ के अनुसार उस समय जवान ईवीएम की सुरक्षा कर रहे थे, उनके ईवीएम को सेफ रखना काफी जरुरी था। ना कि उस युवक को जवाब देना। CRPF ने अपने बयान में कहा कि वह वहां पर कमजोर नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है।



बता दे कि श्रीनगर लोकसभा सीट पर उप-चुनाव में जमकर हिंसा हुई। जिसमें लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पोलिंग स्टेशनों पर हमला करने वाली भीड़ पर सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों की गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान पथराव में सुरक्षाबलों सहित कई लोग घायल हो गए। हिंसा की वजह से मात्र 7.14 प्रतिशत मतदान ही हो पाया था।

Similar News