दरभंगा: इंजीनियर हत्याकांड का मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

Update: 2016-07-11 09:05 GMT
दरभंगा: कुख्यात गैंगस्टर मुकेश पाठक को बिहार एसटीएफ ने झारखंड के रामगढ़ से पूरे परिवार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरभंगा इजीनियर्स मर्डर केस में मुकेश पाठक की पुलिस तलाश कर रही थी। सूत्रों के अनुसार मुकेश वैष्णो देवी से दर्शन कर वापस परिवार के साथ जम्मूतवी एक्सप्रेस के बोगी एस-11 में सफर कर रहा था।

मुकेश पर दो दर्जन से ज्यादा हत्या, अपहरण और लूट के मामले दर्ज हैं। शिवहर में रंगदारी को लेकर सुपरवाइजर की एके-47 से गोली मारकर कर दी गई थी। इसमें भी मुकेश का नाम आया था। मुकेश ने सड़क निर्माण कंपनी
चड्‌ढा एंड चड्‌ढा
से एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगी थी।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम कश्मीर, कोलकाता, असम, गुजरात और नेपाल में छापेमारी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक झारखंड कोर्ट में पेशी के बाद एसटीएफ की टीम मुकेश को लेकर पटना पहुंचेगी।

मालूम हो कि दरभंगा के डबल इंजीनियर्स मर्डर केस के बाद से ही मुकेश पाठक फरार चल रहा था। उसके नेपाल में छुपे होने की आशंका जतायी जा रही थी। हालांकि झारखंड से उसकी गिरफ्तारी के साथ ही इस बात के संकेत है कि उसे नक्सलियों का संरक्षण प्राप्त था।

Similar News