घर के बाहर मरी हुई गाय मिलने पर भीड़ ने युवक को पीटा, घर में लगा दी आग

झारखंड के गिरीडीह में घर के बाहर मरी हुई गाय मिलने के बाद भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसके घर को आग के हवाले कर दिया।

Update: 2017-06-28 08:00 GMT
गिरीडीह: एक बार फिर गौरक्षा के नाम पर हिंसा की खबर सामने आई है। झारखंड के गिरीडीह में घर के बाहर मरी हुई गाय मिलने के बाद भीड़ ने मंगलवार दोपहर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद घर को भी आग के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने देवरी इलाके के बेरिया हतीतांद गांव में उस्मान अंसारी के घर पर हमला कर दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती भीड़ ने अंसारी को पीटा और उसके घर में भी आग लगा दी। यह गांव रांची से 200 किलोमीटर दूर है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस जब अंसारी और उसके परिवार को सुरक्षित हॉस्पिटल ले जा रही थी, तब भी भीड़ ने उसे रोकने की कोशिश की। अंसारी पर जमकर पत्थरबाजी भी की गई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी।
पुलिस की फायरिंग में भी एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। भीड़ की ओर से की गई पत्थरबाजी में लगभग 50 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं अंसारी अस्पताल में है और वहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Similar News