कपिल मिश्रा के खिलाफ AAP विधायक संजीव झा करेंगे भूख हड़ताल

Update: 2017-05-13 04:14 GMT
नई दिल्ली : दिल्ली की सियासत में पारा चरम है, एक तरफ जहां दिल्ली सर्कार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ अनशन पर बैठे है तो अब कपिल मिश्रा के खिलाफ शनिवार से आम आदमी पार्टी का एक विधायक अनशन पर बैठने जा रहा है। बुराड़ी से आप विधायक संजीव ये अनशन करेंगे। 

संजीव शनिवार सुबह 11 बजे राजघाट जाएंगे और उसके बाद वे वहां से कपिल मिश्रा के घर के बाहर अनशन करना शुरू करेंगे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कपिल मिश्रा गलतबयानी कर रहे हैं और उनके झूठ के खिलाफ अब पार्टी विधायक संजीव झा ने सत्याग्रह करने का फैसला किया है।

संजीव की मांग है कि कपिल मिश्रा ने जो दो करोड़ की रिश्वत और रिश्तेदारों को मदद पहुंचाने का आरोप अरविंद केजरीवाल पर लगाया है, उसका वो सबूत दें, नहीं तो अनशन जारी रहेगा। अनशन की बात झा ने ट्वीट कर कही है।

आपको बता दें कपिल मिश्रा आप के जिन 5 नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी पब्लिक करने की मांग कर रहे हैं, उनमें संजय सिंह, राघव चड्ढा, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक शामिल हैं।

Similar News