भारत-पाकिस्तान परमाणु जंग: सिर्फ 100 मिसाइल ही काफी होंगी दुनिया को..........

Update: 2016-08-10 10:23 GMT

नई दिल्ली राधेश्याम द्ववेदी 


 हाल ही में पाकिस्तानी आतंकी संगठन हिजबुल के चीफ सलाहुद्दीन ने भारत को धमकी देते हुए कश्मीर के लिए परमाणु युद्ध करने की चेतावनी दी है। भारत पर परमाणु हमला आतंकी संगठनों के लिए महज एक मजाक या शौक हो सकता है लेकिन कुछ लोग यह नहीं जानते कि भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर वार में दुनिया की लगभग आधी आबादी खत्म हो जाएगी और बचे हुए लोगों को एक बार फिर सभ्यता का निर्माण करना होगा। वैज्ञानिकों के एक दल द्वारा किए गए अध्ययन को सही माने तो दोनों देशों की जंग इतिहास को पलट कर मानवता को फिर एक बार सैकड़ों वर्ष पुराने काल में ले जाएगी। 



दोनों देश परमाणु हथियारों से लैस हैं। ऐसे में अगर भारत-पाक में जंग होती है तो दुनियाभर में अकाल और भुखमरी के आसार जताए गए हैं। स्टडी के मुताबिक, इस युद्ध से दुनिया की एक-चौथाई जनसंख्या यानी दो अरब से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान के साथ ही चीन की भी पूरी की पूरी मानवजाति खत्म हो जाए।



आगे पढ़े

Similar News