केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर दिया बड़ा बयान, हो गई सबकी बोलती बंद!

Update: 2017-04-30 13:13 GMT
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से मशहूर कवि व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार को लेकर अटकलें चल रही हैं कि कुमार, अरविंद केजरीवाल से नाराज हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं। लेकिन अब इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि 'कुमार मेरा छोटा भाई है। कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं ! वो बाज़ आयें। हमें कोई अलग नहीं कर सकता।' केजरीवाल ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच अनबन की खबर कई दिनों से आ रही है।

गौरतलब है एमसीडी में करारी हार के बाद कुमार विश्वास ने कहा था कि, हम चुनाव ईवीएम कि बजह से नहीं हारे वल्कि हमने अपनी कार्यशैली बदली है।  हमने नकारात्मक राजनीति अपनाई है। सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगना और ईवीएम को दोष देना गलत था। कुमार विश्वास ने पार्टी को आत्मनिरीक्षण करने की भी सलाह दी थी।

जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक अपनी गलती स्वीकारते हुए एक लेटर जारी किया था जिसमें कहा था हां, हमसे गलती हुई है। 

Similar News