केजरीवाल पर भारी 'आप' विधायक, कहा करूंगा बेनकाब

Update: 2016-08-04 06:49 GMT
नई दिल्ली: दिल्ली कैबिनेट से भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए गए आप विधायक आसिम अहमद खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके परिवार को झूठे मामलों फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया हैं आसिम ने कहा है कि केजरीवाल उनके बुजुर्ग पिता को छेड़खानी के आरोप में फंसाने की कोशिश कर चुके हैं। खान ने कहा, 'मैं बहुत कुछ जानता हूं जिससे केजरीवाल लिए समस्या खड़ी हो सकती है। यही वजह है कि वह मुझको चुप करने के लिए मेरे परिवार के सदस्यों को फंसा रहे हैं। लेकिन, मैं शीघ्र उन्हें बेनकाब कर दूंगा।' उन्होंने कहा कि केजरीवाल को उनके परिजनों को इस झगड़े में शामिल नहीं करना चााहिए।

पूर्व मंत्री खान ने कहा, 'यह केजरीवाल और उनके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है। आसिम ने इस आरोप के समर्थन में एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। इसमें उनके पिता के साथ उनकी दुकान पर आकर कुछ महिलाएं झगड़ा करती दिख रही हैं। आसिम का आरोप है कि इन महिलाओं को उनकी दुकान पर केजरीवाल के लोगों ने ही भेजा था। उन्हें इसकी भनक पहले ही लग गई और अपने बचाव में पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

Similar News