राष्ट्रऋषि की उपाधि देने पर किया बाबा रामदेव का आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा खुलासा
राष्ट्रऋषि बनाने वाले पहले राष्ट्रसंत भी बना चुके है जानिये किसे;
योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रऋषी की उपाधि देने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सवाल खड़ा कर दिया. आचार्य प्रमोद ने बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुऐ कहा है कि जिन संत पुरुष ने पीएम मोदी को राष्ट्रऋषी की उपाधिदी है वह अबसे पहले आशाराम को राष्ट्र संत की उपाधी दे चुके है.
चूरन चटनी से लेकर चड्डी तक बेचने वाले योगऋषि ने पीएम कॊ राष्ट्र ऋषि की उपाधि दी है. ये पहले आशाराम को भी राष्ट्र संत का खिताब अता कर चुके है
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) May 4, 2017
आचार्य प्रमोद के ट्वीट पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कमेंट किया है. दिग्विजय ने लिखा 'बहुत सही कहा आचार्य जी आपने,आप महान हैं'. आचार्य ने ट्वीट किया था कि चूरन चटनी से लेकर चड्डी तक बेचने वाले योगऋषि ने पीएम कॊ राष्ट्र ऋषि की उपाधि दी है. ये पहले आशाराम को भी राष्ट्र संत का खिताब अता कर चुके हैं.
@AcharyaPramodk बहुत सही कहा आचार्य जी आपने। आप महान हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 4, 2017
आपको मालूम हो कि संत आशाराम बापू लंबे समय से जेल में बंद में हैं आशाराम पर बलात्कार का आरोप लगा है. योग गुरु बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को पतंजली इंस्टिट्यूट में राष्ट्रऋषी कहकर संबोधित किया था इसी पर आचार्य प्रमोद ने ट्विट करके यह जानकारी दी है.