शिवसेना सांसद के ऊपर से एयर इंडिया ने सिफारिश पर हटाया बैन

Update: 2017-04-07 11:10 GMT
नई दिल्ली : एयर इंडिया कर्मचारी से मारपीट के विवाद में घिरे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड की मुसीबत अब थम गई हैं. एयर इंडिया ने उड्डयन मंत्रालय के चिट्ठी पर रविंद्र गायकवाड़ को माफ़ी दे दी है. ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने एयर इंडिया को लिखे खत में कहा था कि गायकवाड को तब तक विमान में न चढ़ने दिया जाए, जब तक की वो सभी कर्मचारियों से बिना शर्त माफी नहीं मांग लेते और मानदंडों का पालन करने के लिए लिखित में नहीं दे देते लेकिन ऐसा हुआ नहीं.


बता दे कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर पिछले महीने एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी को चप्पलों से मारने का आरोप है. कारण सिर्फ इतना सा था कि गायकवाड़ के पास बिजनेस क्लास का टिकट था लेकिन उनको इकॉनमी क्लास में सफर करना पड़ा था. इसके बाद एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ पर प्रतिबन्ध लगा दिया था. इस मुद्दे को शिवसेना ने संसद में भी उठाया था. हालांकि गायकवाड़ ने एयर इंडिया से अभी तक कोई माफ़ी नहीं मांगी है. उन्होंने उड्डयन मंत्रालय को पूरे मामले पर खेद जताते हुए कल एक पत्र लिखा था.

Similar News