बीजेपी ने पांच साल रिसर्च करके EVM में महारत हासिल की है - मनीष सिसोदिया

Update: 2017-04-26 05:53 GMT

दिल्ली: आप आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने EVM को लेकर बीजेपी पर कई आरोपों की झड़ी लगा दी है. मनीष ने कहा है कि हम इस हार जीत से डरकर सच बोलना नहीं छोड़ सकते है. बीजेपी को ईवीएम टेम्परिंग में महारत हासिल है. 


मनीष ने कहा कि बीजेपी ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल ईवीएम पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है. अब तो इस पढाई का परिणाम आ रहा है. 


मनीष ने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम पर सिर्फ रिसर्च नहीं की बल्कि इनके नेता जीबीएल नरसिंहाराव व आडवाणी जी ने किताब भी लिखी, इनके नेता सुप्रीम कोर्ट भी गए थे. ईवीएम टेम्परिंग देश के लोकतंत्र की ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसका शुरू में मज़ाक उड़ सकता है.  लेकिन मज़ाक के डर से हम सच बोलना नहीं छोड़ सकते है. 


मनीष ने ये बात अपने ट्विटर पर लिखी है. बीजेपी की बड़ी जीत पर आप के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके है कि अगर बीजेपी जीती तो इसका श्रेय EVM को जाएगा. 

Similar News