मुश्किल में AAP सरकार, सत्येंद्र जैन के ऑफिस पर CBI का छापा

CBI raid on Satyendra Jain's office;

Update: 2017-05-04 06:05 GMT
नई दिल्ली : कुमार विश्वास के मुद्दे पर राहत की सांस ले रही आम आदमी पार्टी के लिए बृहस्पतिवार सुबह मुसीबत बनकर आई। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ऑफिस में CBI का छापा पड़ा है।

बताया जा रहा है कि सीबीआइ का यह छापा सत्येंद्र जैन पर दर्ज हुए ताजा मामले को लेकर है। इसमें मंत्री पर गलत तरीके से लोक निर्माण विभाग (PWD) में 18 विशेषज्ञ की नियुक्त का आरोप है। इस टीम पर 60 लाख से अधिक की राशि वेतन आदि पर खर्च की गई। कुछ समय पहले उपराज्यपाल ने इसे भंग कर दिया था। उन्होंने इस मामले को जांच के लिए CBI को सौंप दिया था।

AAP नेता सत्येंद्र जैन हवाला कारोबारियों के जरिये 17 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के मामले में भी आयकर जांच के घेरे में हैं। इस मामले की जांच अभी जारी है और विभाग इस बाबत उनसे तीन बार पूछताछ कर चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला जैन के नियंत्रण वाली कंपनियों को कोलकाता स्थित जीवेंद्र मिश्रा, अभिषेक चोखानी और राजेंद्र बंसल नाम के तीन हवाला कारोबारियों की 56 शेल कंपनियों से 16.39 करोड़ रुपये मिले थे।

Similar News