नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर हमले के आरोप में दिल्ली पुलिस ने अपने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) पर सख्त रुख अख्तियार किया है। दिल्ली पुलिस ने अपने एक ASI को जांच रिपोर्ट आने तक सस्पेंड कर दिया है।
दरअशल मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि कुछ हमलावरों ने उनके घर में घुसकर हर कमरे की तलाशी ली और वहां मौजूद उनके स्टाफ से मारपीट की। मनोज तिवारी ने दिल्ली पुलिस पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था।
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि मनोज तिवारी के घर के बाहर देर रात मारपीट और झड़प हुई थी। उस वक्त मनोज वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस के अनुसार एक गाड़ी उनके घर में घुस गई। और हमलावरों के साथ झड़प में उनके स्टाफ को मामूली चोटें आई थी। पार्किंग में खड़ी वैगनआर कार के शीशे टूट गए और खरोंचे आईं हैं।
बता दें ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस मामले में पुलिस ने स्टाफ की पहचान पर आरोपित दो हमलावरों को गिरफ्तार किया था।