दिल्ली में बड़ा हादसा: कंटेनर से हो रहा है गैस का रिसाव, कई छात्र बेहोश

gas leakage from a container in delhis tughlakabad;

Update: 2017-05-06 03:30 GMT

दिल्ली: राजधानी के तुगलकाबाद इलाके में एक गैस के कंटेनर में गैस के रिसाव का मामला सामने आया है. गैस के रिसाव से पुरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया. गैस लीक होने से 30 ज्यादा छात्र बेहोश हो गए है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. 



मिडिया को मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह की है. तुगलकाबाद में पुलिस को कॉल मिली कि रानी झांसी स्कूल के पास केमिकल रिसाव हुआ है. कई बच्चे बेहोश हुए हैं. पुलिस के मुताबिक केमिकल हवा में उड़ रहा है.कैट्स एम्बुलेंस, दमकल और पुलिस टीम मौक पर है. अभी राहत और बचाव कार्य जारी है. 


स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने बताया, कुछ बच्चों ने आंख और गले में तकलीफ की शिकायत करी, 50-60 छात्र भर्ती किये गये है. अभी तक मौके पर पहुंची टीम अपना कार्य कर रही है. छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

Similar News