कैफियत एक्सप्रेस हादसा: राजधानी समेत 40 ट्रेनों के रूट बदले गए, देखिए पूरी सूची

Update: 2017-08-23 05:45 GMT

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर एक और बड़ा रेल हादसा हुआ है। यूपी के औरैया जिला स्थित अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है।

बताया रहा है बीती रात मानव रहित फाटक पर फंसे डंपर से टकराने के चलते कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले पिछले शनिवार को मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के चलते 22 लोगों की मौत हो गई थी और 156 लोग घायल हो गए थे।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा। ट्रैक पर से कैफियत एक्सप्रेस के डिब्बे हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें इस हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली 40 ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया गया है।

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं -

इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149, 2408128, 2407353

कानपुर- 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018

मिर्जापुर- 05442-1072, 220095, 220096, 220097

चुनार- 05443-1072, 222487, 222137, 290049

देखें कैंसिल और रूट डायवर्ट हुए ट्रेनों की पूरी सूची

Image Title


 

Image Title


 अगले पेज पर देखें पूरी लिस्ट


Tags:    
आगे पढ़े

Similar News