कपिल मिश्र पड़े अकेले, कुमार और योगेन्द्र का मिला समर्थन

kapil mishra assures further clarity once 'Satyendra Jain goes to jail;

Update: 2017-05-07 10:36 GMT

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कपिल मिश्रा के लगाये हुये आरोपों से गहरे सदमे में आ गये हैं। कल तक आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जिनका सारा वक्त ट्विटर और सोशल मीडिया पर बितता था उनके पेज पर इस समय सुनामी के बाद वाली शांति छाई हुयी हैं। राघव चड्डा, आशीष खेतान , आशुतोष , मनीष सिसोदिया , दिलीप पांडेय ,संजय सिंह ,अंजनी दमानिया , खुद अरविन्द केजरीवाल और वॉलेंटिअर के नाम पर रखे हुये पेड वर्कर्स सभी के सभी की वाल्स पर एक दम से सन्नाटा छाया हुआ हैं वही आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा अरविन्द केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं।




संवाददातो से बात करने के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, मेरी एक एक बात सच साबित हो जाएगी। चंद दिनों का इंतजार,साँच को आंच नहीं। वही दिल्ली के मुख्यम्नत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुये कहा कि कल तक सारी दुनिया को कह रहे थे कि EVM के कारण हारे चुनाव अब अचानक पानी का मुद्दा। मीडिया के सामने आने से क्यों बच रहे है।




यहां यह बता देना महत्वपूर्ण होगा कि अरविन्द केजरीवाल अघोषित रूप से पार्टी के आंतरिक लोकपाल भी हैं कौन विधायक सद्चरित्र ,सत्यवादी , ईमानदार हैं इसका भी प्रमाणपत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा समय समय पर दिया जाता रहा हैं।




वही कपिल मिश्रा के भी करीबी रहे कुमार विश्वास ने कहा हैं कि अरविंद से मेरा 12 वर्ष का परिचय है और इतने साल काम करने के बाद मैं कह सकता हूँ कि @ArvindKejriwal भ्रष्टाचार करेगा ये मैं सोच भी नहीं सकता। देखना होगा कि आने वाले वक्त में सियासत की यह नूरा कुश्ती आम आदमी पार्टी को किस दोराहे पर खड़ा करेगी।लेकिन इतना तो तय हैं कि अब कपिल मिश्रा का आम आदमी पार्टी से भी निष्कासित किये जायेंगे।



Similar News