MCD Result : केजरीवाल ने BJP को दी जीत की बधाई, कहा- मिलकर काम करेंगे

Update: 2017-04-26 12:30 GMT
नई दिल्ली : दिल्‍ली MCD चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। बीजेपी को 185, आम आदमी पार्टी को 45, कांग्रेस को 30 और अन्य को 10 सीटों पर जीत मिली है। नगर निगम चुनाव में पहली बार ताल ठोंकने वाली AAP ने नतीजों के पीछे EVM गड़बड़ी को जिम्‍मेदार ठहराया है।

आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने BJP को उसकी जीत पर बधाई दी है। केजरीवाल ने नतीजे आने के बाद ट्वीट कर कहा, "मैं तीनों नगर निगमों में जीत पर भाजपा को बधाई देता हूं। मेरी सरकार दिल्‍ली की बेहतरी के लिए नगर निगमों के साथ मिलकर काम करने की इच्‍छा रखती है।"


हालांकि AAp के बाकी नेता नतीजों को स्‍वीकारने के बजाय खासे मुखर रहे हैं। डिप्‍टी CM मनीष  सिसोदिया ने कहा कि उन्‍हें बीजेपी की जीत पर यकीन नहीं क्‍योंकि कूड़ा फैलाने वाली पार्टी जीत नहीं सकती। सिसोदिया ने ट्वीट किया, "बीजेपी ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल ईवीएम पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है।

Similar News