नई दिल्ली: गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विपश्यना और ध्यान के 10 दिवसीय सत्र के बाद वह बेहद ऊर्जावान महसूस कर रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी, केजरीवाल ने कहा, 10 दिन का विपश्यना कोर्स करके लौट रहा हूं। बेहद तरोताजा और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं।
Returning back from 10 day Vipassna course. Feeling v fresh n energetic
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 11 August 2016
बस फिर क्या था, लोगों ने उनकी वापसी पर ख़ूब चुटकी थी। हालाँकि कई लोगों ने उनकी वापसी का स्वागत भी किया। आप का मेहता नाम से लिखा गया है- स्वागत है सर आपका आओ मिलकर मोदीजी और नजीब जंग की बैंड बजाएँ।
चिराग पटेल ने ट्विटर हैंडल @chiggy2507patel से लिखा है- केजरीवाल जी, ट्विटर सूना-सूना लग रहा था। हार्दिक भावसार (@HARDIKBHAVSAR10) ने लिखा है- केजरीवाल जी, इतनी लंबी छुट्टी पर मत जाया करो, सच में दिल नही लगता, आपके वो बेमतलब के आरोप, वो जान का ख़तरा, झूठ का रायता फैलाना बहुत याद आया।