जानिए क्यों एक घंटे तक हवा में लटकी रहीं अलका लांबा, विरोध में लोगों ने लगाए नारे

Alka Lamba hanging in air one hour

Update: 2017-05-23 06:22 GMT
नई दिल्ली : चांदनी चौक के कटरा धुलिया बाजार में सोमवार रात को आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक कई दुकानें आग की चपेट में आती गईं। इस दौरान आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा मुसीबत बनकर आ गईं।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का काम शुरू ही किया था कि AAP विधायक अलका लांबा आग बुझाने आई एक स्पेशल क्रेन पर चढ़ गईं। इस दौरान दमकल विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग बुझाने के साथ साथ पुलिस पर उनकी सुरक्षा का भी ज़िम्मा आ गया। वह तकरीबन एक घंटे हवा में लटकी रहीं।

आग लगने वाली जगह बहुत पुरानी और संकरी गलियों में है। इसकी वजह से दमकल की गाड़ियां भी उस जगह तक मुश्किल से पहुंच सकीं। चूंकि इस इलाके के अधिकांश इलाकों में सिंथेटिक माल और लकड़ी का कारोबार होता है इसलिए आग भी बड़ी तेजी से फैली।

बता दे, कि क्रेन पर चढ़ने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हुई तो लोगों ने अलका लांबा का विरोध करते हुए नीचे नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि अलका लांबा जब तक हवा में लटकी रहीं उतनी देर तक हंगामा होता रहा।
Tags:    

Similar News